फाल्गुनी अमावस्या का महत्व-
फाल्गुनी अमावस्या सभी अमावस्या में विशेष महत्व रखती है इस दिन भगवान विष्णु साक्षात पितरों का स्वरूप लेकर पृथ्वी पर आते हैं !
कहते हैं इस दिन गंगा या किसी तीर्थ स्थान पर स्नान करने से हमारे पित्तरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं इस दिन दान पुण्य करना किसी ब्राह्मण को भोजन कराना या गरीबों को दान करना गरीबों को भोजन कराने से हमारे पित्र देवता तृप्त होते हैं!
आज के दिन सबसे पहले अपने घर में अमावस्या का प्रसाद बनाएं उसके पश्चात उस प्रसाद को भगवान को भोग लगाएं एवं गाय इत्यादि को भी प्रसाद दें ब्राह्मण को भोजन कराएं एवं वस्त्र दान करें ऐसा करने से हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद हमारे परिवार पर देते हैं ।