विनायक चतुर्थी व्रत 2023 विशेष महत्व-
विनायक चतुर्थी व्रत फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है इस बार 23 फरवरी 2023 को यह व्रत रखा जाएगा !
फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह व्रत किया जाता है इस व्रत को करने से हमारी सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं कहते हैं जो फाल्गुनी मास की विनायक चतुर्थी का व्रत करता है उसके शीघ्र ही सभी कार्य संपन्न हो जाते हैं !
इस दिन से आप अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए व्रत रखना शुरू करें मान्यता है कि एक वर्ष के अंदर ही सभी मनोकामना सम्पन्न हो जाएंगी ।
जिनकी शादी नहीं हो रही हो वह शादी का प्रण लेकर व्रत रखें! जिनको संतान नहीं है वह संतान के निमित्त से व्रत रखें ! जिनके घर में सुख-शांति नहीं है वो भी इस व्रत को कर सकते हैं।
कैसे करें पूजा ?
चतुर्थी के दिन प्रातः स्नान इत्यादि से निवृत्त होकर भगवान गणपति जी की प्रतिमा को एक चौकी पर सजाएं! उसके पश्चात उनका ध्यान करते हुए उनको चावल और पुष्प चढ़ाएं फिर उनका सिंगार करें उसके बाद आरती उतारे एवं उन्हें भोग लगाएं ।
चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाएं एवं वंश वृद्धि के लिए दूर्वा घास अर्पित करें ऐसा करने से सभी मनोरथ सिद्ध होंगे !
तत्पश्चात ॐ गण गण पतये नमः” इस मंत्र का ज्यादा से ज्यादा जप करें ऐसा करने से सभी मनोरथ शीघ्र ही सिद्ध होते हैं ।